ETV Bharat / state

रिश्वत लेते पकड़ा गया स्वास्थ्य विभाग का लिपिक, उज्जैन लोकायुक्त ने की कार्रवाई - लिपिक तेजकरण परमार

देवास में लोकायुक्त उज्जैन ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग में मुख्य लिपिक तेजकरण परमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. फरयादी आनंद सिह ठाकुर की शिकायत के बाद तय रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपए लेते हुए लिपिक पकड़ा गया.

उज्जैन लोकायुक्त
उज्जैन लोकायुक्त
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 6:31 AM IST

देवास। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ तेजकरण परमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. फरयादी आनंद सिह ठाकुर से पीएफ फंड और अन्य पेमेंट को लेकर आरोपी लिपिक ने रिश्वत मांग थी. जिसके बाद रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपए लेते हुए लिपिक तेजकरण रंगे हाथों पकड़ा गया.

स्वास्थ्य विभाग का लिपिक रिश्वत लेते पकड़ा गया

जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स पुष्पा राठौर की बीमारी के चलते 7 अप्रैल 2019 को मौत हो गयी थी. मृतका की सरकारी जमा राशि निकालने को लेकर पति राजीव एलेक्जेंडर ने बीमारी से पीड़ित होने के चलते अपने दोस्त आंनदसिंह को जिला अस्पताल के लिपिक तेजकरण परमार से राशि निकलवाने को लेकर बात करने को कहा.

जहां लिपिक तेजकरण ने जमा राशि निकालने के एवज में आंनदसिंह से रिश्वत के रुप में 3.50 लाख रुपए की मांग की. आंनदसिंह ने तेजकरण के रिश्वत मांगने को लेकर उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत की. लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद एक लाख रुपए के केमिकल लगे नोट फरियादी आनंदसिंह को दिए.

इसके बाद लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा और टीम ने लिपिक को रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त पुलिस ने लिपिक तेजकरण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी को मुचलके पर जमानत पर छोड़ा गया है.

देवास। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ तेजकरण परमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. फरयादी आनंद सिह ठाकुर से पीएफ फंड और अन्य पेमेंट को लेकर आरोपी लिपिक ने रिश्वत मांग थी. जिसके बाद रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपए लेते हुए लिपिक तेजकरण रंगे हाथों पकड़ा गया.

स्वास्थ्य विभाग का लिपिक रिश्वत लेते पकड़ा गया

जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स पुष्पा राठौर की बीमारी के चलते 7 अप्रैल 2019 को मौत हो गयी थी. मृतका की सरकारी जमा राशि निकालने को लेकर पति राजीव एलेक्जेंडर ने बीमारी से पीड़ित होने के चलते अपने दोस्त आंनदसिंह को जिला अस्पताल के लिपिक तेजकरण परमार से राशि निकलवाने को लेकर बात करने को कहा.

जहां लिपिक तेजकरण ने जमा राशि निकालने के एवज में आंनदसिंह से रिश्वत के रुप में 3.50 लाख रुपए की मांग की. आंनदसिंह ने तेजकरण के रिश्वत मांगने को लेकर उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत की. लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद एक लाख रुपए के केमिकल लगे नोट फरियादी आनंदसिंह को दिए.

इसके बाद लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा और टीम ने लिपिक को रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त पुलिस ने लिपिक तेजकरण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी को मुचलके पर जमानत पर छोड़ा गया है.

Intro:देवास-1 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने स्वास्थ विभाग में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ तेजकरण परमार को रंगे हाथों धर दबोचा.....

कृषि उपज मंडी पास साँची पॉइंट के पास रंगे हाथों पकड़ा......

फरयादी आनंद सिह ठाकुर से pf फंड, ग्रेजुटीं व अन्य पेमेंट को लेकर मांगी थी 3 लाख 50 हजार रू की रिश्वत की मांग....

रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 1 लाख रु सहित रंगे हाथों पकड़ा....Body:देवास- उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने जिला अस्पताल में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ तेजकरण परमार को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।दरअसल जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स पुष्पा राठौर का बीमारी के चलते विगत 7 अप्रैल 2019 को निधन हो गया था। मृतक पुष्पा की शासकीय जमा राशि निकालने को लेकर पति राजीव एलेक्जेंडर ने बीमारी से पीड़ित होने के चलते अपने दोस्त आंनदसिंह को जिला अस्पताल के लिपिक तेजकरण परमार से pf, फंड व अन्य राशि निकलवाने को लेकर बात करने को कहा।pf, फंड व अन्य जमा राशि निकालने के एवज में आंनदसिंह से रिश्वत के रुप में 3.50 लाख रुपए की मांग की। आंनदसिंह ने तेजकरण द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर उज्जैन लोकायुक्त एसपी को शिकायत की। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद 1 लाख रुपए के केमिकल लगे नोट फरियादी आनंदसिंह को दिए। आनंद सिंह ने लिपिक तेजकरण परमार से संपर्क किया और 1 लाख रुपए देने के लिए कृषि उपज मंडी के समीप सांची पाईंट पर बुलाया।जैसे ही तेजकरण ने आंनदसिंह से 1 लाख रुपए लिए वैसे ही लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा व टीम ने लिपिक को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने लिपिक तेजकरण के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1982 की धारा 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे मुचलका जमानत पर छोड़ा है।

बाईट 01 वेदांत शर्मा (DSP लोकायुक्त उज्जैन)
बाईट 02 आंनदसिंह ठाकुर (फरयादी)Conclusion:देवास-1 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने स्वास्थ विभाग में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ तेजकरण परमार को रंगे हाथों धर दबोचा.....

कृषि उपज मंडी पास साँची पॉइंट के पास रंगे हाथों पकड़ा......

फरयादी आनंद सिह ठाकुर से pf फंड, ग्रेजुटीं व अन्य पेमेंट को लेकर मांगी थी 3 लाख 50 हजार रू की रिश्वत की मांग....

रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 1 लाख रु सहित रंगे हाथों पकड़ा....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.