देवास। जिले के हाटपिपलिया तहसील के ग्राम अरलावदा के गेहूं उपार्जन केंद्र में किसानों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अभद्र व्यवहार करने और किसानों से फसल का सैंपल लेने के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. जिसका किसानों ने विरोध करते हुए खाद्य अधिकारी स्वाति पथरोड को शिकायत की. किसानों ने पूरी घटना की जानकारी स्वाति पथरोड को दी, जिसके देखते हुए खाद्य अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
इन दिनों गेहूं की खरीदी चल रही है, जिसके तहत किसान अपनी फसल लेकर गेहूं उपार्जन केंद्र पहुंच रहे हैं, जहां कई तरह की धांधली और किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले लगातार समाने आ रहे हैं. इसी कड़ी में देवास जिले के हाटपिपलिया के अरलावदा गांव में किसानों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर ने अभद्र व्यवहार किया था, जिसका किसानों ने वीडियो बनाया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि, कंप्यूटर ऑपरेटर किसानों से पैसे मांग रहा था.
इस मामले को देखते हुए खाद्य विभाग की अधिकारी स्वाति पथरोड ने तत्काल सेंटर पर पहुंचकर कर्मचारियों और किसानों से जानकारी ली. इस दौरान किसानों ने बताया कि, कंप्यूटर ऑपरेटर ने किसानों को धमकाया और अभद्र व्यवहार किया है. जिसे संज्ञान में लेते हुए खाद्य अधिकारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही समिति द्वारा दूसरा ऑपरेटर रखा गया है.