देवास। जिले में औद्योगिक क्षेत्र के जयसिंह नगर की बस्ती में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई, जिसमें एक 15 वर्षीय नाबालिग झुलस गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि इस आगजनी की घटना से मकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं घटना होने के लगभग 20 मिनट देरी से मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने आगजनी की घटना पर काबू पाया .
पुलिस ने नाबालिग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. वही मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने की बात भी कही है.