देवास। हाटपीपल्या के टंकी मोहल्ला स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उसने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद देवास, सतवास, बागली और करनावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया.
क्या है पूरा मामला
- देवास के हाटपीपल्या के टंकी मोहल्ला में प्लास्टिक की पाइप की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
- आग में लाखो रुपए के सामान के नुकसान होने की खबर है.
- सूचना मिलने के बाद देवास, सतवास, बागली और करनावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
- फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- हाटपीपल्या में फायर ब्रिग्रेड न होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.
- आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है.
- एसडीओपी एसएल सिसोदिया ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है.