ETV Bharat / state

देवास: प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान - देवास

देवास में हाटपीपल्या स्थित पाइप की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग में लाखों रुपए के नुकसान होने की खबर है.

पाइप फैक्ट्री में लगी आग
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 3:17 PM IST

देवास। हाटपीपल्या के टंकी मोहल्ला स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उसने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद देवास, सतवास, बागली और करनावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया.

पाइप फैक्ट्री में लगी आग

क्या है पूरा मामला

  • देवास के हाटपीपल्या के टंकी मोहल्ला में प्लास्टिक की पाइप की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
  • आग में लाखो रुपए के सामान के नुकसान होने की खबर है.
  • सूचना मिलने के बाद देवास, सतवास, बागली और करनावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
  • फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • हाटपीपल्या में फायर ब्रिग्रेड न होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.
  • आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है.
  • एसडीओपी एसएल सिसोदिया ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देवास। हाटपीपल्या के टंकी मोहल्ला स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उसने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद देवास, सतवास, बागली और करनावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया.

पाइप फैक्ट्री में लगी आग

क्या है पूरा मामला

  • देवास के हाटपीपल्या के टंकी मोहल्ला में प्लास्टिक की पाइप की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
  • आग में लाखो रुपए के सामान के नुकसान होने की खबर है.
  • सूचना मिलने के बाद देवास, सतवास, बागली और करनावद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
  • फायर ब्रिगेड की टीम ने 4 घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • हाटपीपल्या में फायर ब्रिग्रेड न होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.
  • आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है.
  • एसडीओपी एसएल सिसोदिया ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Intro:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

हाटपीपल्या /देवास ब्रेकिंग

पाइप फेक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने का कारण अज्ञात

लाखो के नुकसान का अनुमान

देवास के हाटपीपल्या के टँकी मोहल्ला स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई !
रहवासियो ने आग बूझाने का प्रयास किया पर आग ने विकराल रूप ले लिया !
मोके पर इंदौर देवास, सतवास, बागली व् करनावद की फायर बिर्गेड पहुँची व् काफी मशक्कत के बाद 4 घण्टे में आग पर काबू पाया गया ! आग से लाखो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है !
आपको बता दे हाटपीपल्या में पिछले 2 वर्ष से फायर बिर्गेड नही है ! जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटी अगर हाटपीपल्या में फायर बिर्गेड होती से समय पर आग पर काबू पा लिया जाता !
और etv bharat में फायर बिर्गेड मामले को लेकर 25 मई को खबर भी प्रमुखता से प्रसारित की थी !

फेक्ट्री मालिक रूपेश सोनी के अनुसार करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ मोके पर फायर बिर्गेड ने पहुँच कर आग पर काबू पाया !

एस डी ओ पी एस एल सिसोदिया ने बताया की पुलिस मामले की जाँच की जा रही है मर्ग कायम कर नुकसानी का आकलन किया जायेगा !

विजवल
बाइट -1रूपेश सोनी फेक्ट्री मालिक
बाइट -2 एस.एल. सिसोदिया एस.डी.ओ.पी. बागलीBody:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

हाटपीपल्या /देवास ब्रेकिंग

पाइप फेक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने का कारण अज्ञात

लाखो के नुकसान का अनुमान

देवास के हाटपीपल्या के टँकी मोहल्ला स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई !
रहवासियो ने आग बूझाने का प्रयास किया पर आग ने विकराल रूप ले लिया !
मोके पर इंदौर देवास, सतवास, बागली व् करनावद की फायर बिर्गेड पहुँची व् काफी मशक्कत के बाद 4 घण्टे में आग पर काबू पाया गया ! आग से लाखो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है !
आपको बता दे हाटपीपल्या में पिछले 2 वर्ष से फायर बिर्गेड नही है ! जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटी अगर हाटपीपल्या में फायर बिर्गेड होती से समय पर आग पर काबू पा लिया जाता !
और फायर बिर्गेड मामले को लेकर etv bharat ने 25 मई को प्रमुखता से खबर भी प्रसारित की थी !

फेक्ट्री मालिक रूपेश सोनी के अनुसार करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ मोके पर फायर बिर्गेड ने पहुँच कर आग पर काबू पाया !

एस डी ओ पी एस एल सिसोदिया ने बताया की पुलिस मामले की जाँच की जा रही है मर्ग कायम कर नुकसानी का आकलन किया जायेगा !

विजवल
बाइट -1रूपेश सोनी फेक्ट्री मालिक
बाइट -2 एस.एल. सिसोदिया एस.डी.ओ.पी. बागलीConclusion:रिपोर्ट - नौशाद पटेल हाटपीपल्या देवास

हाटपीपल्या /देवास ब्रेकिंग

पाइप फेक्ट्री में लगी भीषण आग

आग लगने का कारण अज्ञात

लाखो के नुकसान का अनुमान

देवास के हाटपीपल्या के टँकी मोहल्ला स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई !
रहवासियो ने आग बूझाने का प्रयास किया पर आग ने विकराल रूप ले लिया !
मोके पर इंदौर देवास, सतवास, बागली व् करनावद की फायर बिर्गेड पहुँची व् काफी मशक्कत के बाद 4 घण्टे में आग पर काबू पाया गया ! आग से लाखो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है !
आपको बता दे हाटपीपल्या में पिछले 2 वर्ष से फायर बिर्गेड नही है ! जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना घटी अगर हाटपीपल्या में फायर बिर्गेड होती से समय पर आग पर काबू पा लिया जाता !
और फायर बिर्गेड के मामले को लेकर etv bharat में 25 मई को खबर भी प्रमुखता से प्रसारित की थी !

फेक्ट्री मालिक रूपेश सोनी के अनुसार करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे काफी नुकसान हुआ मोके पर फायर बिर्गेड ने पहुँच कर आग पर काबू पाया !

एस डी ओ पी एस एल सिसोदिया ने बताया की पुलिस मामले की जाँच की जा रही है मर्ग कायम कर नुकसानी का आकलन किया जायेगा !

विजवल
बाइट -1रूपेश सोनी फेक्ट्री मालिक
बाइट -2 एस.एल. सिसोदिया एस.डी.ओ.पी. बागली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.