देवास। खातेगांव वन परिक्षेत्र की विक्रमपुर सबरेंज क्षेत्र के जंगल में 12 से अधिक सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है, जो विक्रमपुर-आमला के बीच स्थित कक्ष क्रमांक 259 में देखी जा रही है. इसके अलावा लकड़ी माफिया द्वारा सिल्लियां भी बनाई गई और वाहन से परिवहन किया गया.
पिछले कुछ महीनों से जंगल मे अवैध पेड़ों की कटाई होने की घटना बढ़ती जा रही है. अगर इसी तरह से जंगल मे पेड़ों की कटाई होती रही तो पर्यावरण पर असर पड़ेगा. इस मामले में रेंजर खुमान सिंह सौलंकी ने सागौन के पेड़ों की कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.