देवास। प्रदेश में औसत से ज्यादा हुई बारिश से किसानों के फसलों पर काफी प्रभाव पड़ा और किसानों को भारी नुकसान भी हुआ. जिसके चलते प्रदेश सरकार किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा और बीमा देगी.
बता दें कि जिले के हाटपिपल्या के एक कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि, प्रदेश सरकार किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा और बीमा देगी. बीमा के संबंध में किसानों के नुकसान का जायजा संबंधित टीम ले रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीमा सरकार की सेकेण्ड प्राथमिकता और मुआवजा प्रथम प्राथमिकता है.