ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने से किसानों ने किया इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम, सरकार को बताया नाकाम - khategaon tehsil

देवास में यूरिया की कमी के चलते किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.

Farmers jammed highway for not getting urea
यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हाइवे जाम
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 1:58 PM IST

देवास। खातेगांव तहसील में यूरिया की कमी की वजह से किसान परेशान हैं, जिसके बाद गुस्साए किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. किसानों ने प्रदेश सरकार को नाकाम बताया है. साथ ही वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि यहां महज 360 बोरियां यूरिया खाद की आई है, जिसे लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामा इतना ज्यादा था कि एसडीएम संतोष तिवारी को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद किसानों को यूरिया वितरित की गई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ किसानों को निराशा हाथ लगी.

यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हाRवे जाम

किसानों का आरोप है कि ये सब प्रशासन और व्यापारी की मिलिभगत से हो रहा है. तीन ट्रक यूरिया आई थी, लेकिन मात्रा में कमी के चलते किसानों को ये नहीं मिल पा रहा है. पूरे जिले में यूरिया की कमी देखी जा रही है. यूरिया समय पर ना मिलने से किसानों की उपज में कमी आने की आशंका सता रही है.

देवास। खातेगांव तहसील में यूरिया की कमी की वजह से किसान परेशान हैं, जिसके बाद गुस्साए किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. किसानों ने प्रदेश सरकार को नाकाम बताया है. साथ ही वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि यहां महज 360 बोरियां यूरिया खाद की आई है, जिसे लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामा इतना ज्यादा था कि एसडीएम संतोष तिवारी को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद किसानों को यूरिया वितरित की गई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ किसानों को निराशा हाथ लगी.

यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हाRवे जाम

किसानों का आरोप है कि ये सब प्रशासन और व्यापारी की मिलिभगत से हो रहा है. तीन ट्रक यूरिया आई थी, लेकिन मात्रा में कमी के चलते किसानों को ये नहीं मिल पा रहा है. पूरे जिले में यूरिया की कमी देखी जा रही है. यूरिया समय पर ना मिलने से किसानों की उपज में कमी आने की आशंका सता रही है.

Intro:यूरिया खाद नही मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया नेशनल हाइवे जाम

खातेगांव। क्षेत्र में यूरिया की कमी को लेकर किसान परेशान हो रहे है। प्रदेश सरकार को नाकाम बताकर वादों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया। सरकार जनप्रतिनिधियों की और नही किसान की ओर ध्यान दे।
अधिकारियों का कहना है कि 5 हजार टन का टारगेट है और अब तक 2 हजार 500 टन खाद प्राप्त हुआ।

Body:खातेगांव तहसील के अलावा सभी जगह उपलब्ध है यूरिया सिर्फ खातेगांव के साथ ही भेदभाव क्यों? एक एक बोरी के लिए किसान परेशान हो रहे है। सुबह 4:00 बजे से लाइन लगाकर किसान यूरिया बोरी के लिए खातेगांव महाजन फर्टिलाइजर पर पहुंचा जैसे ही यूरिया की गाड़ी आई वैसे ही किसानों में आक्रोश बढ़ गया महज 360 बोरी हजारों किसानों के बीच आई जबकि सुबह से एक हजार से अधिक किसान लाइन लगाकर खड़े हैं अब इन 360 बोरियों को इन हजारों किसानों के बीच कैसे वितरित किया जाए खुद व्यापारी असमंजस मे एसडीएम संतोष तिवारी पुलिस बल के साथ वितरण कराने वाले जगह पहुंचे तब जाकर कहीं व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हुई वहीं किसानों का आरोप है कि खातेगांव क्षेत्र में तीन ट्रक यूरिया आए हैं पर मात्र आधा ट्रक ही इस व्यापारी के यहां भेजा गया है कहां गायब हुए इसकी किसी को जानकारी नहीं है जबकि इस समय किसान को यूरिया की
बहुत आवश्यकता है।।
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा यह सब प्रशासन और व्यापारी की मिलीभगत है वही सरकार अपने आप को किसान हितेषी सरकार बता रही है पर पूरे जिले में यूरिया की कमी देखी जा रही है यूरिया समय पर ना मिलने से किसान की उपज में कमी आने की संभावना है जबकि किसानों की फसल बोए को 20 दिन से ऊपर हो चुके हैं पहले पानी में यूरिया का छिड़काव करने से फसल मैं बढ़ोतरी होती है

Conclusion:दुकानों पर किसानो की लाइन इतनी लंबी लगी कि इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे ही जाम हो गया। प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए खातेगांव थाने से 2-2 बोरी यूरिया के टोकन बांटे, फिर भी कई किसान निराश होकर घर लौटे

बाईट- पीड़ित किसान
Last Updated : Nov 28, 2019, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.