देवास। सोनकच्छ में कर्ज में डूबे एक बुजुर्ग किसान ने फसल बर्बाद होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार मृतक किसान का बैंक से करीब 2 लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ था और इस बार की फसल भी तेज बारिश में बर्बाद हो गई. इसी के चलते किसान ने आत्महत्या कर ली.
जिले के सोनकच्छ नगर के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले बुजुर्ग किसान जगदेव सिंह बघेल बारिश रुकने के बाद जब अपने खेत पर गए तो वहां उनकी सोयाबीन की फसल पानी मे डूबने के बाद पूरी तरह बर्बाद हो गई थी. उसके बाद मृतक किसान ने घर में आ कर फांसी लागकर आत्महत्या कर ली.
सूचना मिलने पर सोनकच्छ थाना, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. कमलनाथ सरकार किसानों की कर्जमाफी का दावा कर रही है, ऐसे में किसान का आत्महत्या करना सरकार के दावे की पोल खोलने वाला है.