देवास। आबकारी विभाग शहर में अवैध शराब बनाने, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्राम बरोठा, सांसी मोहल्ला तथा तालाब के पास स्थित नाले किनारे छापेमार कार्रवाई की गई. उक्त कार्रवाई में कुल 81 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब को जब्त किया गया और लगभग 9500 लीटर महुआ लहान जब्त कर विधिवत नष्ट किया गया.
विभाग के मुताबिक जब्त समस्त सामग्री की कीमत 4 लाख 91 हजार 200 रुपये बताई जा रही है. वहीं कार्रवाई में कुल 9 मामले मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत दर्ज कर किए गए है.