देवास। पूर्व मंत्री दीपक जोशी को उनके जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने उपहार स्वरूप कापी-किताबें भेंट की थी. जिसे उन्होंने हाटपीपल्या के शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को वितरित किया. उन्होंने बताया कि वो अपने जन्मदिन पर फूल नहीं बुक्स लेते हैं. जिसकी प्रथा बहुत पहले से चली आ रही है.
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि उनके जन्मदिन पर बुके नहीं बुक्स की प्रथा उन्होंने बहुत पहले से शुरु की थी. उन्होंने कहा कि वे विधायक और मंत्री रहते हुए बच्चों के बीच जाते रहे हैं. उन्हें लगा की अपने जन्मदिन को वो बच्चों को समर्पित करें इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों से आह्वान किया था कि वो फूल नहीं बुक्स भेंट करें.
दीपक जोशी ने बताया कि उनके जन्मदिन पर समर्थकों ने बड़ी संख्या में बुके की जगह बुक्स उपहार में दी. जो 21 हजार के करीब इकट्ठा हुई जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया गया. इसी कड़ी में हाटपीपल्या के स्कूल में सभी बच्चों को पाठय सामग्री वितरित की गयी.