ETV Bharat / state

वेल्डिंग के दौरान फटा खाली डामर टैंकर, धमाके के बाद लगी आग

देवास की पुष्पकुंज कॉलोनी में एक डामर टैंकर में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

Empty asphalt tanker caught fire during welding in dewas
डामर टैंकर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 10:09 PM IST

देवास। सिविल लाइन के इटावा क्षेत्र के पुष्पकुंज कॉलोनी में एक डामर टैंकर में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग डर गए. सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस और नगर निगम की दो दमकल की गाड़ी ने टैंकर में से निकल रही आग की लपटों को को बुझाया और फिर पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लिया.

डामर टैंकर में लगी आग

जानकारी के अनुसार शनिवार को इटावा क्षेत्र के पुष्पकुंज कॉलोनी में निकट खाली डामर ऑयल टैंकर को वेल्ड किया जा रहा था और वेल्ड करते समय अचानक टैंक फट गया. खाली टैंकर की जिस समय वेल्डिंग की जा रही थी, उस समय टैंकर के ढक्कन बंद थे, गैस का प्रेशर बनने से डामर ऑयल टैंकर की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई.

टंकी फटने की आवाज से आसपास के प्रतिष्ठानों के खिड़की और दरवाजे हिल गए, साथ ही कुछ घरों की खिड़की दरवाजों में लगे शीशे भी फूट गये. गनीमत रही की घटना में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई.

देवास। सिविल लाइन के इटावा क्षेत्र के पुष्पकुंज कॉलोनी में एक डामर टैंकर में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग डर गए. सूचना मिलने पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस और नगर निगम की दो दमकल की गाड़ी ने टैंकर में से निकल रही आग की लपटों को को बुझाया और फिर पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लिया.

डामर टैंकर में लगी आग

जानकारी के अनुसार शनिवार को इटावा क्षेत्र के पुष्पकुंज कॉलोनी में निकट खाली डामर ऑयल टैंकर को वेल्ड किया जा रहा था और वेल्ड करते समय अचानक टैंक फट गया. खाली टैंकर की जिस समय वेल्डिंग की जा रही थी, उस समय टैंकर के ढक्कन बंद थे, गैस का प्रेशर बनने से डामर ऑयल टैंकर की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई.

टंकी फटने की आवाज से आसपास के प्रतिष्ठानों के खिड़की और दरवाजे हिल गए, साथ ही कुछ घरों की खिड़की दरवाजों में लगे शीशे भी फूट गये. गनीमत रही की घटना में किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.