देवास। पूरे देश में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लोग न तो पहले की तरह गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे हैं और न ही इकट्ठे होकर नमाज पढ़ रहे हैं. ऐसा ही नजारा शहर के ईदगाह में भी देखने को मिला. जहां सिर्फ पांच लोगों ने ईद की नमाज अदा की. वहीं पूर्व मंत्री दीपक जोशी व पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने भी मुस्लिम भाईयों को फोन लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.
दरअसल, ईदगाह में ईद के मौके पर हजारों लोग एक साथ नमाज अदा करते रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा संभव नहीं था. जिसके चलते शांति समिति की बैठक की गई थी. जिसमें केवल पांच लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का फैसला किया गया. जिसके चलते ईदगाह पर पांच लोगों ने नमाज पढ़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया. बाकी लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा की.
जिले में कोरोना वायरस का संकट बरकरार है. ऐसे में किसी प्रकार की भीड़ इकठ्ठी करना खतरे से कम नहीं है. इसी को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने इस बार ईद का त्यौहार सादगी के साथ मनाया. जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सके.