देवास। हाटपीपल्या के आमलाताज गांव सहित आसपास के गांवों के 1200 पंजीकृत किसानों का गेहूं खरीदी केंद्र हाटपीपल्या बनाया गया था. जिसके चलते किसानों ने सरकार से आमलाताज गांव में ही गेहूं खरीदी केंद्र बनाने की मांग की मांग की थी. ईटीवी भारत ने 23 अप्रैल को इसकी खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन ने आमलाताज सहित आसपास के गांवों के किसानों के लिए खरीदी केंन्द्र बनाया है.
![Effect of ETV India news in dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-hat-01-khabar-ka-asar-pkg-mpc10044_28042020195004_2804f_1588083604_953.jpg)
सेवा सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह सेंधव ने ईटीवी भारत का आभार मानते हुए कहा कि, आमलाताज में गेहूं खरीदी केंद्र शुरू हो गया है. जिससे की आसपास के 1200 किसानों का गेहूं यही पर तुलेगा. पहले हाटपीपल्या सेंटर था, जो यहां से लगभग 25 किलोमीटर है, जिसके चलते किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. प्रशासन द्वारा अमलाताज में ही खरीदी करने के निर्णय के बाद किसानों ने सरकार का आभार मानते हुए खुशी जाहिर की है.