देवास। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है, कई देशों में स्थित काबू से बाहर हो चुकी है, लेकिन डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संकट की इस घड़ी में अस्पतालों में जी जान से काम कर रहा है, ताकि कोरोना वायरस के खतरे को खत्म किया जा सके. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले में सामने आया है. जहां एक डॉक्टर अपनी शादी के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल करने के लिए ड्यूटी पर लौट आई.
डॉक्टर वंदना कंवर अपनी शादी के बाद जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही हैं, डॉक्टर की शादी को अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और मरीजों का इलाज करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं.
वेकेशन छुट्टी को बोला 'नो'
डॉक्टर वंदना कंवर बीजेपी नेता के बेटे लोकेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर ही अस्पताल में वे अपना फर्ज निभा रही हैं. डॉक्टर वंदना कंवर के इस काम की सभी लोग सरहाना कर रहे हैं.