देवास। जिले में एक महिला घरेलू हिंसा का शिकार हो गई. पारिवारिक विवाद के चलते बूढ़ी महिला के ससुराल वालों ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया, फिर मौके से फरार हो गए. महिला की बेटी अपने परिजनों के साथ महिला को घायल अवस्था में लेकर कोतवाली थाना पहुंची.
पुलिस ने मामला दर्ज ना करते हुए घायल को पहले अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन जैसे ही मीडिया की नजर घटनाक्रम पर पड़ी, वैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
परिजनों के बयान लेकर आरोपी रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. घायल महिला सोरम बाई की बेटी ने बताया कि पिछले दिनों सड़क हादसे में उनके बुआ के बेटे की मौत हो गई थी. जिसके चलते घर में गमी का माहौल है. परिवार के एक पक्ष ने छोटी सी बात पर कहा सुनी होने पर उसकी मां के साथ डंडे और लात घूसों से हमला कर उसको घायल कर दिया.