देवास। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन है, कई प्रदेशों के मजदूर मध्यप्रदेश में फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी के मजदूर जो देवास जिले में फंसे हुए थे. उन्हें यूपी पहुंचाने के लिए स्थानीय मंडी धर्मशाला में जमा किया गया. इसके बाद उन्हें खाना खिलाकर उत्तर प्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई.
शहर में सेवा दे रही रॉयल ब्रिगेड के युवा साथियों ने खाने की व्यवस्था की तो वहीं समस्त यात्रियों का परीक्षण जिला चिकित्सालय की टीम ने किया. उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों ने जिला प्रसाशन और मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है.
मौके पर मौजूद एसडीएम अरविंद चौहान ने बताया है कि यहां से करीब 300 मजदूरों को उत्तरप्रदेश की बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है. जो झांसी तक समस्त यात्रियों को छोड़ेंगी उसके पश्चात वहां का प्रशासन इन्हें इनके गंतव्य तक पहुंचाएगा.