ETV Bharat / state

अजब-गजब एमपी: कथा के दौरान घर में क्लेश! यजमान ने पंडित जी को दांत से काटा, गुस्साए महाराज ने किया चक्काजाम - यजमान ने पंडित जी को दांत से काटा

अजब का एमपी, गजब का पूजा पाठ! जी हां देवास जिले से पूजा-पाठ के दौरान महाराज और यजमान के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है. यहां पर पूजा-पाठ के दौरान यजमान को लगा कि, पंडित जी ने सत्यनारायण भगवान की कथा सही ढंग से नहीं करा रहे हैं. इस बात से नाराज यजमान ने पंडित जी के साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद महाराज ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. (Dewas Satyanarayan Bhagwan Katha Controversy) (Dewas Ajab Ka Mp Gajab Ka Pooja Path)

Dewas Satyanarayan Bhagwan Katha Controversy
यजमान ने पंडित जी के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 9:37 AM IST

देवास। जिले के कन्नौद तहसील के कलवार गांव में पूजा पाठ को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कथा के दौरान पंडित और यजमान में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि यजमान ने पंडित को दात से हाथ में काट लिया. इसके बाद कन्नौद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज पंडित ने थाने के सामने इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. (Dewas Satyanarayan Bhagwan Katha Controversy) (Dewas Ajab Ka Mp Gajab Ka Pooja Path)

सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत: दरअसल यह विवाद सत्यनारायण भगवान की कथा को सही ढंग से नहीं बांचने की बात को लेकर शुरू हुआ, जहां बाद में पंडित जी कन्नौद थाने पर पहुंचे और यजमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने यजमान के खिलाफ 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में पंडित जी जब 24 घंटे तक यजमान की गिरफ्तारी के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी.

Hanumanji Chamatkar: ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी का चमत्कार, चोला चढ़ाते समय झपकाने लगे पलकें, पूजा पाठ शुरु

पुलिस के खिलाफ गाली गलौज: कन्नौद पुलिस के मुताबिक, "घटना सोमवार की है. ग्राम कलवार में पंडित आनंद जोशी ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जहां आरोपी यजमान मानसिक विक्षिप्त है, जिसका पागल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. इसका सर्टिफिकेट भी आरोपी के परिजनों ने हमें दिया है. आरोपी को जब गिरफ्तार करके लाया जा रहा था, तब भी पुलिस के खिलाफ काफी गाली गलौज करता रहा. यहां तक कि उसने कहा कि एक-एक की वर्दी उतारवा दूंगा." (Dewas Satyanarayan Bhagwan Katha Controversy) (Dewas Ajab Ka Mp Gajab Ka Pooja Path)

देवास। जिले के कन्नौद तहसील के कलवार गांव में पूजा पाठ को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कथा के दौरान पंडित और यजमान में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि यजमान ने पंडित को दात से हाथ में काट लिया. इसके बाद कन्नौद थाने में प्रकरण दर्ज हुआ, लेकिन मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज पंडित ने थाने के सामने इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. (Dewas Satyanarayan Bhagwan Katha Controversy) (Dewas Ajab Ka Mp Gajab Ka Pooja Path)

सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत: दरअसल यह विवाद सत्यनारायण भगवान की कथा को सही ढंग से नहीं बांचने की बात को लेकर शुरू हुआ, जहां बाद में पंडित जी कन्नौद थाने पर पहुंचे और यजमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने यजमान के खिलाफ 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में पंडित जी जब 24 घंटे तक यजमान की गिरफ्तारी के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी.

Hanumanji Chamatkar: ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी का चमत्कार, चोला चढ़ाते समय झपकाने लगे पलकें, पूजा पाठ शुरु

पुलिस के खिलाफ गाली गलौज: कन्नौद पुलिस के मुताबिक, "घटना सोमवार की है. ग्राम कलवार में पंडित आनंद जोशी ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जहां आरोपी यजमान मानसिक विक्षिप्त है, जिसका पागल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. इसका सर्टिफिकेट भी आरोपी के परिजनों ने हमें दिया है. आरोपी को जब गिरफ्तार करके लाया जा रहा था, तब भी पुलिस के खिलाफ काफी गाली गलौज करता रहा. यहां तक कि उसने कहा कि एक-एक की वर्दी उतारवा दूंगा." (Dewas Satyanarayan Bhagwan Katha Controversy) (Dewas Ajab Ka Mp Gajab Ka Pooja Path)

Last Updated : Oct 11, 2022, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.