देवास। जिले के कालानीबाग में कोतवाली थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी प्रकाश उर्फ पकीया की निशांनदेही पर चांदी के कड़े और चांदी का करधौना जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
आरोपी के खिलाफ हाटपिपलिया में 3 प्रकरण और कोतवाली थाना देवास में 1 प्रकरण पंजीबद्ध है. वहीं वरिष्ठ अधिकारी ने टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है. दरअसल 18 मई को जिले के कालानीबाग में जमनाबाई को अकेला पाकर आरोपी ने पहले तम्बाकू मांगी. जैसे ही जमनाबाई तम्बाकू लेने के लिए कमरे में गई आरोपी ने पीछे से जाकर जमनाबाई का गला दबाकर हत्या कर दी.
किसी को शंका ना हो इसके लिए शव को पंलग पर चादर बिछाकर लिटा दिया. जिसके बाद आरोपी ने जेवर, चांदी के कड़े और चांदी का करधौना लेकर हाटपीपल्या के हरिश सोनी की ज्वेलर्स की दुकान पर 11 हजार रुपये में गिरवी रखवा दिया था.
सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर और नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, डीएसपी किरण शर्मा, डीएसपी शशांक जैन, निलेश्वरी डावर और थाना प्रभारी कोतवाली महेन्द्रसिंह परमार को टीम गठित कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.