देवास। प्रदेश भर में भाजपा विकास यात्रा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है. इसी कड़ी में देवास जिले की बागली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विकास यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में भाजपा विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे को आम जनता का लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है. आपको बता दें कि भाजपा विकास यात्रा के दौरान विधायक कन्नोजे कांटाफोड़ क्षेत्र में थे. तभी आम जनता ने क्षेत्र में अधूरे विकास व अन्य समस्याओं के चलते उनका विरोध करना शुरू कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है. इस दौरान पुलिस के सामने विधायक अपने आप को आम जनता से बचाते भी नजर आये. आम जनता ने विधायक के खिलाफ पहाड़ सिंह हाय-हाय के नारे भी लगाए. इस पूरे विरोध के घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कांग्रेस ने सरकार की नाकामियों के खिलाफ किया जन आंदोलनः एक अन्य खबर के अनुसार सोमवार को कटनी के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की लगातार नाकामियों से परेशान जनता के लिए एक जन आंदोलन खड़ा किया. जिसमें क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. सबसे बड़ी बात ये रही कि सौरभ सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठे नजर आए और मंच पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसीन थे. वहीं मंच से कांग्रेस नेता और नेत्री ने बीजेपी के वर्तमान विधायक को खरी-खोटी सुनाई. बाद में कांग्रेस के पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना, बोले- प्रदेश में किया होता विकास तो जरूरत नहीं पड़ती यात्रा की
पूर्व विधायक का केंद्र और राज्य सरकार पर हमला: इस दौरान पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इनसे बड़ी झूठी सरकार कोई नहीं हो सकती है. जिसने जनता को छलने और लूटने के अलावा कुछ नहीं किया है. पूर्व विधायक ने कहा कि इस इलाके के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं बहोरीबंद में जनता के सामने वादा किया था कि एक साल के भीतर क्षेत्र में नर्मदा जल को नहर के जरिए पहुंचा दिया जाएगा और ऊंचे इलाके के खेतों में वाटर लिफ्टिंग प्लांट के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा. इससे किसानों की आमदनी दोगुनी की जा सके. उनके वादे को गुजरे एक साल हो गया और सरकार को सत्ता में पांच साल हो गए. बावजूद इसके वाटर लिफ्टिंग तो दूर अभी तक नर्मदा जल का ही अता पता नहीं है. साथ में उन्होंने महंगाई, मजदूरों का पलायन, किसान, बिजली, रोजगार से मुद्दों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.