देवास। पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस फैक्ट्री से पुलिस ने दो दर्जन से अधिक अवैध हथियार बरामद कर अंतर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लाई के गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई हैं. हाटपिपल्या थाना पुलिस ने सूचना पर कालापाठा स्थित एक घर पर दबिश दी, जहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. जहां से मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई किए जाते थे.
भारी मात्रा में असलाह बरामद: देवास पुलिस ने फैक्ट्री से 02 रिवाल्वर, 12 देशी पिस्टल, पांच 315 बोर देशी कट्टा, चार 12 बोर के देशी कट्टे साथ ही एक 12 बोर की बड़ी बेरल वाली बंदूक के साथ 08 जिंदा कारतूस, 01 तलवार, 02 फालिया, 01 गुप्ती जब्त कर जितेंद्र विश्वकर्मा व राजू सिकलीगर नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रहीं हैं, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खरीद फरोख्त में शामिल और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद हैं.