देवास। खेत में काम कर रहे 2 किसान करंट की चपेट में आ गए. खंभे से खेत तक खींचे गए तार से करंट लगने पर एक के बाद एक 2 की मृत्यु हो गई. हादसा पुलिस थाना हरणगांव का है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
करंट की चपेट में आए 4 लोग: हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया ग्राम कोटवार कैलाश पिता मंदरुप मालवीय के पास ग्राम नंदाडाई के नानू गोंड ने फोन लगाकर कहा कि विक्रम पटेल निवासी ओमकारा के खेत में कुछ लोगों को करंट लग गया. तब गांव चौकीदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि विक्रम के चने के खेत में 4 लोग जमीन पर पड़े थे.
Bhopal Crime News डीपी से करंट लगने से झुलसे युवक की मौत, साजिशन हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच जारी: रोहित पिता रामावतार वीके (25) निवासी नंदा डाई और अशोक उर्फ भूरा पिता भागवत बंजारा (28) निवासी टांडा की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि मानसिंह नायक और भूरा दरबार की सांसे चल रही थी. जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया. इससे उसकी जान बच गई. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हरणगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.