ETV Bharat / state

खेत में फैला था करंट, 4 लोग आए चपेट में, 2 की मौत - Dewas Omkara Tanda incident

हरणगांव थाने के गांव ओंकारा (टांडा) में एक किसान के खेत में 4 लोगों को करंट लग गया. इसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (Dewas farm Current 2 People died) जबकि 2 लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बच गई.

Dewas farm Current 2 People died
देवास खेत में फैला था करंट
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:50 PM IST

देवास। खेत में काम कर रहे 2 किसान करंट की चपेट में आ गए. खंभे से खेत तक खींचे गए तार से करंट लगने पर एक के बाद एक 2 की मृत्यु हो गई. हादसा पुलिस थाना हरणगांव का है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

करंट की चपेट में आए 4 लोग: हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया ग्राम कोटवार कैलाश पिता मंदरुप मालवीय के पास ग्राम नंदाडाई के नानू गोंड ने फोन लगाकर कहा कि विक्रम पटेल निवासी ओमकारा के खेत में कुछ लोगों को करंट लग गया. तब गांव चौकीदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि विक्रम के चने के खेत में 4 लोग जमीन पर पड़े थे.

Bhopal Crime News डीपी से करंट लगने से झुलसे युवक की मौत, साजिशन हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच जारी: रोहित पिता रामावतार वीके (25) निवासी नंदा डाई और अशोक उर्फ भूरा पिता भागवत बंजारा (28) निवासी टांडा की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि मानसिंह नायक और भूरा दरबार की सांसे चल रही थी. जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया. इससे उसकी जान बच गई. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हरणगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

देवास। खेत में काम कर रहे 2 किसान करंट की चपेट में आ गए. खंभे से खेत तक खींचे गए तार से करंट लगने पर एक के बाद एक 2 की मृत्यु हो गई. हादसा पुलिस थाना हरणगांव का है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

करंट की चपेट में आए 4 लोग: हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया ग्राम कोटवार कैलाश पिता मंदरुप मालवीय के पास ग्राम नंदाडाई के नानू गोंड ने फोन लगाकर कहा कि विक्रम पटेल निवासी ओमकारा के खेत में कुछ लोगों को करंट लग गया. तब गांव चौकीदार मौके पर पहुंचा तो देखा कि विक्रम के चने के खेत में 4 लोग जमीन पर पड़े थे.

Bhopal Crime News डीपी से करंट लगने से झुलसे युवक की मौत, साजिशन हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच जारी: रोहित पिता रामावतार वीके (25) निवासी नंदा डाई और अशोक उर्फ भूरा पिता भागवत बंजारा (28) निवासी टांडा की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि मानसिंह नायक और भूरा दरबार की सांसे चल रही थी. जिन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया. इससे उसकी जान बच गई. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हरणगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.