ETV Bharat / state

Dewas Crime News: गिरफ्तारी से बचने के लिए चालू कूलर के अंदर बैठा रहा शातिर चोर, पुलिस छानती रही घर का कोना-कोना - चोरी के आरोपी गिरफ्तार

देवास जिले के कन्नौद क्षेत्र में चोरी के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची पुलिस भी उस समय सन्न रह गई, जब देखा कि आरोपी चलते कूलर के अंदर छुपकर बैठा है. ये देखकर पुलिस ने तुरंत स्विच बंद करके कूलर बंद किया और शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया.

Dewas Crime News
गिरफ्तारी से बचने के लिए चालू कूलर के अंदर बैठा रहा शातिर चोर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 12:09 PM IST

गिरफ्तारी से बचने के लिए चालू कूलर के अंदर बैठा रहा शातिर चोर

देवास। जिले की कन्नौद थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार कर 5 लाख का सामान जब्त किया है. इस मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े अलग अंदाज में देखने को मिली. शातिर चोर को पुलिस जब उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची तो वह चालू कूलर के अंदर छुपा था. पुलिस ने पूरे घर में छान लिया लेकिन चोर नहीं मिला. जब पुलिस वापस जाने लगी तो उनकी नजर घर में चल रहे कूलर पर पड़ी. शंका होने पर कूलर के पास जाकर पुलिस ने देखा तो चोर चल रहे कूलर के अंदर बैठा दिखा. कूलर चलने के दौरान उसके अंदर चोर को बैठे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने कूलर बंद किया और उसे बाहर निकलने को कहा.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार : कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि कुसमनिया स्कूल, दुकान, बहिरावद क्षेत्र के गोदाम, नगर कन्नौद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुसमनिया के राजेश पिक्चर, नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा. आरोपी राजेश से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. इस आधार पर पुलिस ने खातेगांव के शातिर अपराधी अजय उर्फ कालू पिता केसर सिंह को उसके निवास स्थान राजोर से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाटकीय अंदाज में गिरफ्तारी : इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामविलास, रूपेश को गिरफ्तार किया. इस मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े नाटकीय अंदाज में हुई. ये शातिर चोर चालू कूलर के अंदर छुप गया. चालू बिजली के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कूलर के अंदर छुपा रहा और पुलिस पूरे घर को छानती रही. शातिर चोर की इस जानलेवा हरकत देखकर हकबक रह गई. पुलिस का कहना है कि इतनी कम जगह में और इतनी खतरनाक जगह पर छुपकर आरोपी ने अपनी जान की परवाह नहीं की.

गिरफ्तारी से बचने के लिए चालू कूलर के अंदर बैठा रहा शातिर चोर

देवास। जिले की कन्नौद थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार कर 5 लाख का सामान जब्त किया है. इस मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े अलग अंदाज में देखने को मिली. शातिर चोर को पुलिस जब उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची तो वह चालू कूलर के अंदर छुपा था. पुलिस ने पूरे घर में छान लिया लेकिन चोर नहीं मिला. जब पुलिस वापस जाने लगी तो उनकी नजर घर में चल रहे कूलर पर पड़ी. शंका होने पर कूलर के पास जाकर पुलिस ने देखा तो चोर चल रहे कूलर के अंदर बैठा दिखा. कूलर चलने के दौरान उसके अंदर चोर को बैठे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने कूलर बंद किया और उसे बाहर निकलने को कहा.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार : कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि कुसमनिया स्कूल, दुकान, बहिरावद क्षेत्र के गोदाम, नगर कन्नौद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुसमनिया के राजेश पिक्चर, नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा. आरोपी राजेश से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. इस आधार पर पुलिस ने खातेगांव के शातिर अपराधी अजय उर्फ कालू पिता केसर सिंह को उसके निवास स्थान राजोर से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की.

ये खबरें भी पढ़ें...

नाटकीय अंदाज में गिरफ्तारी : इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामविलास, रूपेश को गिरफ्तार किया. इस मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े नाटकीय अंदाज में हुई. ये शातिर चोर चालू कूलर के अंदर छुप गया. चालू बिजली के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर कूलर के अंदर छुपा रहा और पुलिस पूरे घर को छानती रही. शातिर चोर की इस जानलेवा हरकत देखकर हकबक रह गई. पुलिस का कहना है कि इतनी कम जगह में और इतनी खतरनाक जगह पर छुपकर आरोपी ने अपनी जान की परवाह नहीं की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.