देवास। कांग्रेस नेता शिवा चौधरी के उज्जैन रोड भीमसी के कांकड़ में बने फार्म हाऊस को तोड़ने प्रशासनिक अमला पहुंचा. फार्म हाउस को ध्वस्त किया. पुलिस ने माफिया घोषित करते हुए 7 मामले दर्ज किए. भू-माफिया और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.
अभियान के तहत 3 दिन पहले देवास शहर में कांग्रेस नेता द्वारा किये गए अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई. जो कि भू-माफियाओं पर की जाने वाली अब तक की देवास में सबसे बड़ी कार्रवाई थी. जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद शिवा चौधरी के द्वारा किए गए कब्जे से जूनियर राजवाड़ा के सामने नजूल की जमीन करीबन 12,000 स्कवेयर फीट पर से एक मकान ढहाकर अतिक्रमण हटाया गया था. वहीं मंदिर की जमीन को प्रशासन ने सील कर दिया था. देखा जाए तो प्रशासन ने केदारेश्वर मंदिर जो की लगभग 7 करोड़ रुपयों की नुजूल जमीन पर था, उस पर से कब्जा हटाया था. प्रशासन द्वारा की गई यह भू-माफियाओं के खिलाफ यह अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
बताया जा रहा है कि शिवा चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से कई लोग ख़ौफ़ खाते थे, जिसका अब डर समाप्त हो गया था. वहीं 7 फरियादियों की रिपोर्ट पर शिवा चौधरी व अन्य के खिलाफ एक ही दिन में थाना कोतवाली व औद्योगिक थाना क्षेत्र में कुल 7 मामले दर्ज किए गए थे.
बता दें शिवा चौधरी पर पूर्व में भी 11 मामले दर्ज हैं. जो कि नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार भी था. वहीं शिवा चौधरी दिग्विजय सिंह के समर्थक हैं. जिसका शहर में अच्छा खासा दबदबा है. हालांकि भू-माफिया के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के चलते अब शिवा चौधरी की ओर से की गई दावेदारी भी खतरे में है. वहीं आज एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम टॉमर्क, डीएसपी किरण शर्मा व कोतवाली थाना टीआई योगेंद्र यादव निगम अमले के साथ यहां पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. जिसने कांग्रेस नेता शिवा के कांकड़ में बने फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया है.