देवास। कोरोना वायरस के कहर के चलते देवास में मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से पेट भरने के लिए आए मजदूरों सहित पढ़ाई करने वाले छात्र को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम कलेक्टर के आदेश पर किया गया है. कलेक्टर के आदेश पर RTO जया वसावा ने मेडिकल करवाकर और भोजन पैकेट वितरित करते हुए 44 मजदूरों को अलीराजपुर और स्टूडेंट्स और जॉब करने वालों को छिंदवाड़ा रवाना करवाया गया है.
दरअसल कोरोना के चलते देवास में अन्य जिलों के हजारों मजदूर,स्टूडेंट्स, नौकरी पेशा लोग अपने गृह क्षेत्र जाने को लेकर परेशान थे. इसी कड़ी में देवास जिला प्रशासन की मदद से इन सभी को RTO जया वसावा के माध्यम बसों की व्यवस्था कराई गई और रवाना करवाया गया. वहीं शहर में छिंदवाड़ा से आये युवा जो विभिन्न कंपनियों में कार्य कर रहे थे, कुछ तो कंपनियों में ट्रेंनिग पर भी थे. उन युवाओं को छिंदवाड़ा उनके परिजनों के पास देवास पुलिस की पहल से पहुंचाया गया. उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर को प्रशासन की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है.