ETV Bharat / state

अब देवास में हो सकेगी कोरोना सैंपल की जांच, कलेक्टर ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का किया शुभारंभ - Dewas Collector

कोरोना महामारी की जांच के लिए देशभर में व्यापक व्यवस्थाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में देवास जिले में भी कोरोना जांच के लिए टू नॉट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ जिले के कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने किया है.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:44 PM IST

देवास। कोरोना महामारी की जांच के लिए देशभर में व्यापक व्यवस्थाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में देवास जिले में भी कोरोना जांच के लिए टू-नॉट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया है. अब जिला अस्पताल में टेस्टिंग सेंटर के शुभारंभ से कोरोना की जांच बेहद आसान होगी. कोरोना वायरस रिपोर्ट महज 1 घंटे में लोगों को प्राप्त हो सकेगी. हालांकि यहां दिन भर में अधिकतम 15 से 20 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी.

कलेक्टर ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का किया शुभारंभ

जिले में कोरोनावायरस के लक्षण होने पर लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल भेजा जाता था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने में महज 2 से 3 दिन का समय लगता था. माना जा रहा है कि राज्य के हर जिले में ये जांच शुरू हो जाएगी. जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, चिकित्सक और स्टाफ को पूर्व में ही इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. यहां आज से विधिवत कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई है.

शहर के अमलतास हॉस्पिटल में भी कोरोना की जांच शुरू की जा चुकी है. यहां करीब 180 से 190 सैंपलों की जांच की जा सकती है. हालांकि देवास में रोज 400 से 500 सैंपल लिए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अभी बीएमएचआरसी पर निर्भरता तो रहेगी, लेकिन टू-नॉट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर शुरू होने से राहत जरूरी मिलेगी.

खासकर इमरजेंसी मामले में महज 1 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करें. फेस मास्क का उपयोग करें, हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें.

देवास। कोरोना महामारी की जांच के लिए देशभर में व्यापक व्यवस्थाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में देवास जिले में भी कोरोना जांच के लिए टू-नॉट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया है. अब जिला अस्पताल में टेस्टिंग सेंटर के शुभारंभ से कोरोना की जांच बेहद आसान होगी. कोरोना वायरस रिपोर्ट महज 1 घंटे में लोगों को प्राप्त हो सकेगी. हालांकि यहां दिन भर में अधिकतम 15 से 20 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी.

कलेक्टर ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का किया शुभारंभ

जिले में कोरोनावायरस के लक्षण होने पर लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल भेजा जाता था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने में महज 2 से 3 दिन का समय लगता था. माना जा रहा है कि राज्य के हर जिले में ये जांच शुरू हो जाएगी. जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, चिकित्सक और स्टाफ को पूर्व में ही इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. यहां आज से विधिवत कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई है.

शहर के अमलतास हॉस्पिटल में भी कोरोना की जांच शुरू की जा चुकी है. यहां करीब 180 से 190 सैंपलों की जांच की जा सकती है. हालांकि देवास में रोज 400 से 500 सैंपल लिए जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में अभी बीएमएचआरसी पर निर्भरता तो रहेगी, लेकिन टू-नॉट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर शुरू होने से राहत जरूरी मिलेगी.

खासकर इमरजेंसी मामले में महज 1 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करें. फेस मास्क का उपयोग करें, हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.