देवास। जिले में अवैध परिवहन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिसे लेकर देवास जिला प्रशासन ने नर्मदा घाट के ग्राम राजोर पहुंचकर अवैध रूप से रेत परिवहन रोकने के लिए कदम उठाया है. जिसके तहत नर्मदा किनारे जेसीबी से नाली खुदवा कर रेत माफियाओं के रास्ते को बंद कराया गया. जिससे रेत के अवैध परिवहन को रोका जा सके.
दरअसल, खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी के निर्देश पर तहसीलदार राधा महंत, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती और पुलिस की संयुक्त टीम राजोर घाट पहुंची. जहां जेसीबी से जिस रास्ते से रेत माफियाओ द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जाता है. उस रास्ते को जेसीबी के माध्यम से नाली खोदकर बंद किया.
अब देखना यह है कि इसके बाद भी रेत माफिया अन्य रास्ते से रेत का परिवहन करने की कोशिश करेंगे या नहीं. बता दें की लॉकडाउन के दौरान भी रेत माफिया नर्मदा से रेत निकाल कर रेत का परिवहन करते आ रहे हैं. प्रशासन को अलग-अलग जगह से शिकायत मिल रही थी कि रात के अंधेरे में रेत माफिया सक्रिय होकर नर्मदा घाट से रेत का परिवहन कर रहे हैं. नर्मदा में रेत का अवैध परिवहन होने की खबर ईटीवी भारत में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है.