ETV Bharat / state

देवास: खेत में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

देवास जिले के खातेगांव तहसील के पटरानी गांव में खेत पर काम कर 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी है.

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:45 AM IST

young man working in the field was electrocuted
खेत में काम कर रहे युवक को लगा करंट

देवास। जिले के खातेगांव में बारिश के दिनों लोगों का खेत में काम करना बहुत जोखिम भरा हो जाता है, खास कर करंट लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है. ऐसा ही मामला खातेगांव तहसील के ग्राम पटरानी से सामने आया है. जहां 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी है, घटना की सूचना मिलने पर हरणगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा.

पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम निवारदी में खेत मे फसल को दवाई देने का काम कर रहा था, तभी खेत की मेड़ स्थित बिजली के खंभे के पास उसको करंट लगा. खंबे के पास से बिजली के नंगे तार बिछे हुए थे, अचानक युवक उन तारों से चिपक गया. पुलिस के मुताबिक खेत मालिक धूम सिंह मीणा के खेत में काम कर रहा था. मृतक का नाम विजेश कुमरे है जिसकी उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है. हरणगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए खातेगांव भेज दिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है.

देवास। जिले के खातेगांव में बारिश के दिनों लोगों का खेत में काम करना बहुत जोखिम भरा हो जाता है, खास कर करंट लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है. ऐसा ही मामला खातेगांव तहसील के ग्राम पटरानी से सामने आया है. जहां 32 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी है, घटना की सूचना मिलने पर हरणगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा.

पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम निवारदी में खेत मे फसल को दवाई देने का काम कर रहा था, तभी खेत की मेड़ स्थित बिजली के खंभे के पास उसको करंट लगा. खंबे के पास से बिजली के नंगे तार बिछे हुए थे, अचानक युवक उन तारों से चिपक गया. पुलिस के मुताबिक खेत मालिक धूम सिंह मीणा के खेत में काम कर रहा था. मृतक का नाम विजेश कुमरे है जिसकी उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है. हरणगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए खातेगांव भेज दिया है और मामले की पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.