देवास। शहर में पिछले 3 दिन में गोलीकांड की 2 वारदातों से सनसनी फैली हुई है. 1 जून को शहर में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को राजोदा के पास बरोठा रोड स्थित ढाबे पर विवाद के बाद फायरिंग हुई और 2 लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक शराब ठेके से जुड़े लोगों ने इस गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया, करीब 10-12 लोग ढाबे पर पहुंचे थे उन्होंने कर्मचारियों और संचालक से कहा कि तुमको हमारी शराब बेचना पड़ेगी. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया, इस दौरान फायरिंग में बीच बचाव करने आदित्य नाम के युवक को गोली लग गई, आदित्य को छर्रे लगने की बात सामने आई है. घायल को जिला अस्पताल लाया गया.
सतना गोलीकांड: 58 घंटों से घर के बाहर रखा मृतक का शव, गांव में पसरा सन्नाटा
प्राथमिक इलाज के बाद उसे इंदौर रैफर किया गया. राजोदा के धीरज नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात को वह ढाबे पर बाटी सेक रहा था. इस दौरान शराब ठेके वाले करीब 10-12 लोग आ गए, उन्होंने मुझसे कहा कि शराब पीना है मैंने मना कर दिया.उन्होंने दबाब डाला कि तुमको हमारी शराब बेचनी पड़ेगी, हमारे आदमी को भोजन भी फ्री में खिलाना पड़ेगा. इसे लेकर ढाबा संचालक के साथ विवाद शुरू हो गया. शराब के ठेके से जुड़े लोगों ने फायरिंग कर दी, इसमें बीच बचाव के लिए आदित्य नाम के युवक छर्रे लग गए, ढाबा कर्मचारी का आरोप है कि ढाबे में तोड़फोड़ भी की गई है.