देवास। टेकरी पर स्थित मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा को किसी भक्त ने सोना तो किसी ने चांदी चढ़ाई. विदेशी मुद्राएं भी भक्तों ने चढ़ाईं. पेटियों से मन्नत की चिट्ठियां भी निकली हैं. माता टेकरी पर दान पेटियों की गिनती जारी है. टोकरियों से लेकर टेबल और फर्श पर दरी बिछाकर पटवारियों और राजस्व अधिकारी दान गिनने में जुटे. छोटी माता और बडी माता के दरबार की 40 में से 30 पेटियों को खोला गया.
विदेश से भी आया दान : पेटियों में चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण सहित अन्य रकम भी मिली है. वहीं इस बार भी विदेश से भी मां के लिए दान आया है. सुडान और इंडोनेशिया की करेंसी भी दानपेटी से निकली है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा दान आने की संभावना है. पिछली बार करीब 34 लाख रुपए दान की राशि आई थी लेकिन इस बार उम्मीद है कि भक्तों ने बड़ी संख्या में दान किया है और यह राशि इस बार बढ़ेगी. दान में आए रुपये गिनने की मशीन से गणना की जा रही है.
हर मनोकामना को पूरी करती हैं रानगिर में विराजी हरसिद्धि माता, दिन में तीन बार बदलती हैं रूप
करीब 125 लोग काउंटिंग में लगे हैं : तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि सुबह से टीम लगी हुई है. इसमें पटवारी और राजस्व अधिकारी मिलाकर करीब 125 लोग काउंटिंग में लगे हुए हैं. शेष बची 10 पेटियों को भी खोला जाएगा. शनिवार शाम तक आने की उम्मीद है. गिनती के दौरान तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सोने तो किसी ने चांदी चढाई तो किसी ने विदेशी रुपया दानपेटी में रखा. (Devas Mata Tekri) (28 lakh rupees donated) (counting continues)