ETV Bharat / state

MP Dewas : माता टेकरी पर दान में आए करीब 28 लाख रुपए, काउंटिंग जारी, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने की संभावना

मध्यप्रदेश के देवास में स्थित प्रसिद्ध देव स्थल माता टेकरी (Devas Mata Tekri) पर नवरात्रि में इस बार भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. कोविड काल के बाद पहली बार शारदीय नवरात्रि में करीब 12 लाख से ज्यादा भक्त टेकरी पर मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. मां का आशीर्वाद पाकर भक्तों ने खुद को धन्य महसूस किया तो मां के दरबार में भक्तों ने दिल खोलकर दान किया. दान में 27 लाख 85 हजार 600 रुपये नगद प्राप्त हुए हैं (28 lakh rupees donated) . शेष दान राशि की गिनती जारी है. (counting continues)

Devas Mata Tekri
मध्यप्रदेश के देवास माता टेकरी पर दान में आए करीब 28 लाख रुपए
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:00 PM IST

देवास। टेकरी पर स्थित मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा को किसी भक्त ने सोना तो किसी ने चांदी चढ़ाई. विदेशी मुद्राएं भी भक्तों ने चढ़ाईं. पेटियों से मन्नत की चिट्ठियां भी निकली हैं. माता टेकरी पर दान पेटियों की गिनती जारी है. टोकरियों से लेकर टेबल और फर्श पर दरी बिछाकर पटवारियों और राजस्व अधिकारी दान गिनने में जुटे. छोटी माता और बडी माता के दरबार की 40 में से 30 पेटियों को खोला गया.

मध्यप्रदेश के देवास माता टेकरी पर दान में आए करीब 28 लाख रुपए

विदेश से भी आया दान : पेटियों में चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण सहित अन्य रकम भी मिली है. वहीं इस बार भी विदेश से भी मां के लिए दान आया है. सुडान और इंडोनेशिया की करेंसी भी दानपेटी से निकली है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा दान आने की संभावना है. पिछली बार करीब 34 लाख रुपए दान की राशि आई थी लेकिन इस बार उम्मीद है कि भक्तों ने बड़ी संख्या में दान किया है और यह राशि इस बार बढ़ेगी. दान में आए रुपये गिनने की मशीन से गणना की जा रही है.

हर मनोकामना को पूरी करती हैं रानगिर में विराजी हरसिद्धि माता, दिन में तीन बार बदलती हैं रूप

करीब 125 लोग काउंटिंग में लगे हैं : तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि सुबह से टीम लगी हुई है. इसमें पटवारी और राजस्व अधिकारी मिलाकर करीब 125 लोग काउंटिंग में लगे हुए हैं. शेष बची 10 पेटियों को भी खोला जाएगा. शनिवार शाम तक आने की उम्मीद है. गिनती के दौरान तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सोने तो किसी ने चांदी चढाई तो किसी ने विदेशी रुपया दानपेटी में रखा. (Devas Mata Tekri) (28 lakh rupees donated) (counting continues)

देवास। टेकरी पर स्थित मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा को किसी भक्त ने सोना तो किसी ने चांदी चढ़ाई. विदेशी मुद्राएं भी भक्तों ने चढ़ाईं. पेटियों से मन्नत की चिट्ठियां भी निकली हैं. माता टेकरी पर दान पेटियों की गिनती जारी है. टोकरियों से लेकर टेबल और फर्श पर दरी बिछाकर पटवारियों और राजस्व अधिकारी दान गिनने में जुटे. छोटी माता और बडी माता के दरबार की 40 में से 30 पेटियों को खोला गया.

मध्यप्रदेश के देवास माता टेकरी पर दान में आए करीब 28 लाख रुपए

विदेश से भी आया दान : पेटियों में चांदी के सिक्के और सोने के आभूषण सहित अन्य रकम भी मिली है. वहीं इस बार भी विदेश से भी मां के लिए दान आया है. सुडान और इंडोनेशिया की करेंसी भी दानपेटी से निकली है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा दान आने की संभावना है. पिछली बार करीब 34 लाख रुपए दान की राशि आई थी लेकिन इस बार उम्मीद है कि भक्तों ने बड़ी संख्या में दान किया है और यह राशि इस बार बढ़ेगी. दान में आए रुपये गिनने की मशीन से गणना की जा रही है.

हर मनोकामना को पूरी करती हैं रानगिर में विराजी हरसिद्धि माता, दिन में तीन बार बदलती हैं रूप

करीब 125 लोग काउंटिंग में लगे हैं : तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि सुबह से टीम लगी हुई है. इसमें पटवारी और राजस्व अधिकारी मिलाकर करीब 125 लोग काउंटिंग में लगे हुए हैं. शेष बची 10 पेटियों को भी खोला जाएगा. शनिवार शाम तक आने की उम्मीद है. गिनती के दौरान तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सोने तो किसी ने चांदी चढाई तो किसी ने विदेशी रुपया दानपेटी में रखा. (Devas Mata Tekri) (28 lakh rupees donated) (counting continues)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.