देवास। जिले के बागली वन क्षेत्र के उदय नगर रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर लाल सिंह गंगराड़े का शव मगरादेह गांव के घने जंगल में पेड़ पर झूलता मिला है. शव पेड़ पर लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही उदयनगर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव के गले में रस्सी का फंदा लगा मिला, लेकिन वो टूट जाने से शव पेड़ की डाल पर लटका मिला.
डिप्टी रेंजर लाल सिंह गंगराड़े ने शनिवार को मगरादेह जंगल में पौधरोपण के लिए मजदूरों से दिन भर गड्ढा भी खुदवाया था. लेकिन शाम को वो अपने घर नहीं लौटे और आज सुबह उनका शव घने जंगल में पेड़ पर लटका मिला.
उदयनगर पुलिस शव के पास मिले सुसाइड नोट के साथ-साथ अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने डिप्टी रेंजर लाल सिंह गंगराड़े के शव को बागली हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.