ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में नहीं सुधर रहीं अव्यवस्थाएं, गर्भवती महिला से मांगे गए पांच हजार रूपए - गर्भवती महिला से रूपए की मांग

देवास सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई एक महिला से ऑपरेशन के बाद पांच हजार रूपए मांगने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि तुरंत अस्पताल पहुंचे और CMHO से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

dewas-government-hospital
देवास सरकारी अस्पताल
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:49 PM IST

देवास। जिले के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला से डिलीवरी के बाद पांच हजार रूपए मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी जैसे ही विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को मिली तो वे तुरंत जिला अस्पताल पुहंचे और CMHO आर के सक्सेना से बात कर दोषियोें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाएं

जानकारी के मुताबिक चामुंडापुरी निवासी पूजा ठाकुर 29 जून को जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. जिनका ऑपरेशन शाम को किया गया. इसके बाद उनसे पांच हजार रूपए मांगे गए, जिसकी शिकायत परिजनों ने सिविल सर्जन से की. वहीं जैसे ही इस मामले की जानकारी विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और CMHO आर के सक्सेना से पूछा कि जब सरकारी अस्पताल में लोगों का निशुल्क इलाज नहीं हो पाएगा, तो वे कहां जाएंगे. सरकार जिन लोगों के लिए योजनाएं चला रही हैं, उन्हें ही उनका लाभ मिलना ही चाहिए. दोषी डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.

ये भी पढ़ें- मुरैना में कोरोना विस्फोट के कारण शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन की तारीख बढ़ी

वहीं इस मामले में प्रभारी CMHO डॉ सुधांशु डंगावकर का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए कल बैठक बुलाई गई है. सभी कर्मचारियों को सख्ती से हिदायत दी जाएगी और अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

देवास। जिले के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला से डिलीवरी के बाद पांच हजार रूपए मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी जैसे ही विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को मिली तो वे तुरंत जिला अस्पताल पुहंचे और CMHO आर के सक्सेना से बात कर दोषियोें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाएं

जानकारी के मुताबिक चामुंडापुरी निवासी पूजा ठाकुर 29 जून को जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. जिनका ऑपरेशन शाम को किया गया. इसके बाद उनसे पांच हजार रूपए मांगे गए, जिसकी शिकायत परिजनों ने सिविल सर्जन से की. वहीं जैसे ही इस मामले की जानकारी विधायक प्रतिनिधि रवि जैन को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और CMHO आर के सक्सेना से पूछा कि जब सरकारी अस्पताल में लोगों का निशुल्क इलाज नहीं हो पाएगा, तो वे कहां जाएंगे. सरकार जिन लोगों के लिए योजनाएं चला रही हैं, उन्हें ही उनका लाभ मिलना ही चाहिए. दोषी डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.

ये भी पढ़ें- मुरैना में कोरोना विस्फोट के कारण शिक्षक भर्ती के दस्तावेज सत्यापन की तारीख बढ़ी

वहीं इस मामले में प्रभारी CMHO डॉ सुधांशु डंगावकर का कहना है कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए कल बैठक बुलाई गई है. सभी कर्मचारियों को सख्ती से हिदायत दी जाएगी और अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.