देवास। हाटपीपल्या कृषि उपज मंडी में जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी व विधायक मनोज चौधरी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में 50 हजार से एक लाख तक का कर्ज हाटपीपल्या तहसील के 1599 किसानों के माफ किए गए, जिसके लिए 10 करोड़ 62 लाख रुपये के किसान सम्मान पत्र और किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
विधायक मनोज चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई, जबकि मंत्री ने मालवी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्ज माफी के साथ ही किसानों को समृद्ध बनाने की सरकार की योजना है, केंद्र सरकार बजट में कटौती करने के बावजूद सरकार अपने वचन पत्र के सभी वचन पूरे करेगी.