देवास। जिले के बागली क्षेत्र के मोखा पिपलिया गांव के पास खेत पर आम के पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर बागली थाना प्रभारी शैलजा भदोरिया मौके पर पहुंचीं और शव को फांसी के फंदे से उतारकर बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम के लिए पहुंचाया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोखापिपलिया गांव के पास खेत पर आम के पेड़ से लटका हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव खेत मालिक ने देखा. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर बागली थाना प्रभारी शैलजा भदोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं.
थाना प्रभारी ने बताया कि शव लगभग 5 से 7 दिन पुराना लग रहा है जो की पूरी तरह से सड़ चुका है. मौका पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.