ETV Bharat / state

जीतू पटवारी को बीजेपी विधायक का जवाब, कहा- सत्ता जाने से बौखलाए हुए हैं - MLA Ashish Sharma

कोरोना वायरस के बीच भी मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, तो वहीं इस उनके ट्वीट पर बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने भी पलटवार किया है.

tweet of jitu patwari
जीतू पटवारी का ट्वीट
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 9:07 AM IST

देवास। मध्य प्रदेश में सियासी उठा-पटक के बीच शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बने. पिछले महीने शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली. हालांकि इससे पहले प्रदेश में कोरोना वायरस ने पांव पसारने शुरू कर दिए थे, जिसे शिवराज ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया. इधर सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस नेता लगातार बीजपी पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार को लेकर 25 अप्रैल को ट्वीट किया, जिसमें बताया कि, शिवराज ने एक माह में बेहतर मध्य प्रदेश को बदहाल बना दिया. प्रदेश को विकास से विनाश की और ले जाया गया. बेहतर भविष्य की संभावनाएं खत्म, करोड़ों लोगों की जिंदगी को संकट में डाल दिया.

इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि, 'मैं इतना ही कह सकता हूं कि जबसे मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गई है, तब से उनको रात-रात भर नींद नहीं आ रही है. वो बौखलाए हुए हैं. किसी ना किसी तरह से मीडिया में जाने के लिए और अपनी भड़ास निकालने के लिए वह इस तरह के बयान देते रहते हैं. दुनिया को इस समय पता है कि, पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. उनका यह बयान पूरा राजनीतिक है. उनके बयान से हमारे कामों पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ना है'.

मध्य प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के हितों की चिंता भी इस समय सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस को इसलिए भी आरोप नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि मध्य प्रदेश की कमान इस समय एक ऐसे अनुभवी नेता के हाथ में है, जिसने लगातार 15 वर्षों तक सेवा प्रदान की है'.

देवास। मध्य प्रदेश में सियासी उठा-पटक के बीच शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बने. पिछले महीने शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली. हालांकि इससे पहले प्रदेश में कोरोना वायरस ने पांव पसारने शुरू कर दिए थे, जिसे शिवराज ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया. इधर सत्ता से बेदखल होने के बाद कांग्रेस नेता लगातार बीजपी पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार को लेकर 25 अप्रैल को ट्वीट किया, जिसमें बताया कि, शिवराज ने एक माह में बेहतर मध्य प्रदेश को बदहाल बना दिया. प्रदेश को विकास से विनाश की और ले जाया गया. बेहतर भविष्य की संभावनाएं खत्म, करोड़ों लोगों की जिंदगी को संकट में डाल दिया.

इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि, 'मैं इतना ही कह सकता हूं कि जबसे मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गई है, तब से उनको रात-रात भर नींद नहीं आ रही है. वो बौखलाए हुए हैं. किसी ना किसी तरह से मीडिया में जाने के लिए और अपनी भड़ास निकालने के लिए वह इस तरह के बयान देते रहते हैं. दुनिया को इस समय पता है कि, पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. उनका यह बयान पूरा राजनीतिक है. उनके बयान से हमारे कामों पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ना है'.

मध्य प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के हितों की चिंता भी इस समय सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस को इसलिए भी आरोप नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि मध्य प्रदेश की कमान इस समय एक ऐसे अनुभवी नेता के हाथ में है, जिसने लगातार 15 वर्षों तक सेवा प्रदान की है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.