देवास। कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर मचा रखा है. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों की सुरक्षा की है. ऐसे पुलिस अधिकारियों का लोगों द्वारा लगातार सम्मान भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र पर बागली के एसडीओपी एसएल सिसोदिया, नवागत चौकी प्रभारी शुभम सिंह परिहार एवं पानीगांव में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान एसडीओपी एसएल सिसोदिया ने कहा कि, हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे हैं. ऐसे में हमें हमेशा सतर्क रहना है और नियमों का पालन करना है. इसके लिए सभी लोगों को सहयोग करना होगा. यदि कहीं भी, कोई भी गलत गतिविधि होती है, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें, पुलिस आपके साथ हैं.
वहीं नवागत चौकी प्रभारी शुभम परिहार ने कहा, जब भी लोगों को उनकी आवश्यकता लगे, वो हमेशा लोगों के साथ खड़े हैं. पुलिस आपके साथ है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस के अच्छे कामों में सहयोग करें. शुभम परिहार ने कहा कि, मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता यही है कि कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में भय का माहौल है, उसे दूर करना. सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना है और क्षेत्र में अमन शांति स्थापित करना है.