देवास l कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए आम जनता की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं ने जो सेवा की है, वह अमूल्य है. खातेगांव पुलिस थाने पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्याक मोर्चा मंडल ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया है. थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, समस्त पुलिस स्टाफ एवं पत्रकारों के सम्मान समारोह के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी मौजूद रहे.
भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है. हमें इस महामारी को लेकर सतत जन जागरण करना है.सतर्कता सजगता ही महामारी से निपटने का मूल मंत्र है. खातेगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जन जागरण अभियान चलाएगी.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे. मंडल अध्यक्ष कमाल खान ने बताया कि खातेगांव पुलिस थाने पर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने वाले जनता की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों और स्थानीय प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण व व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन काला का हार फूल व ताली बजाकर स्वागत सम्मान किया गया. कोरोना संकट के दौरान सेवा कार्य करने वालों का मोर्चा सतत सम्मान करेगा. ॉ सम्मान समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया.