देवास। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शनिवार को जिले के 2 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाया जाना है. जिनमें जिला अस्पताल और अमलतास अस्पताल शामिल है. कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले कलेक्टर और सीएमएचओ ने बताया कि लगाने से पहले प्री वैक्सीनेशन किया जाना जरूरी है. कोरोना वैक्सीन से संभावित जरूरी निर्देश का पालन भी जरूरी है. इसके शुरुआती दौर में एक सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. जिसके लिए 29 सेंटर बनाए गए अभी वैक्सीन के बाकी डोज आना बाकी है. वह आने पर बाकी 29 सेंटरों पर भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा चुका है. जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं. वैक्सीन को लेकर सभी लोग उत्साहित हैं और जिसको लेकर दो सेंटर अभी शुरू किए गए हैं. उसके बाद सभी 29 सेंटरों को भी शुरू किया जाना है. देवास शहर के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे मध्यप्रदेश में देवास जिले को प्रथम चरण में शामिल किया गया. इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. वैक्सीन लगने के बाद भी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
और 29 सेंटरों पर शुरू होगा वैक्सीनेशन
कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरुआत में कलेक्टर और सीएमएचओ ने बताया कि शुरुआती दौर में एक सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. जिसके लिए 29 सेंटर बनाए गए अभी वैक्सीन के बाकी डोज आना बाकी है. वह आने पर बाकी 29 सेंटरों पर भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.