ETV Bharat / state

कोरोना ने खातेगांव और कन्नौद में दी दस्तक, विधायक ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

देवास के खातेगांव में सात और कन्नौद में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस बीच स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Corona knocked in Kannoud
देवास के खातेगांव में कोरोना
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 12:29 AM IST

देवास। चार बार लॉकडाउन करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब देश को काफी हद तक अनलॉक कर दिया है. लेकिन बढ़ते समय के साथ कोरोना वायरस के मरीजोंं में भी इजाफा हो रहा है. अब तो जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद और खातेगांव तहसील भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं रहे. कन्नौद में तीन और खातेगांव में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर कोई चितिंत है.

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने भी चिंता जाहिर करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. विधायक ने कहा कि निश्चित ही विशेषज्ञों ने जिस हिसाब से कहा था कि आने वाले मई-जून में इस वायरस का संक्रमण बढ़ेगा और यह नीचे स्तर तक गांव-गांव तक पहुंच जाएगा. तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थीं. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में हमें कोरोना वायरस का केस देखने को नहींं मिला है. लेकिन जैसे ही अनलॉक की स्थिति हुई, मामला खराब होने लगा. बाहर से जो मजदूर आए हैं, उनलोगों की आवाजाही शुरू हुई है, उसके कारण कुछ नए संक्रमण के मामले हमारे विधानसभा क्षेत्र में आए हैं.

विधायक आशीष शर्मा ने की सावधानी बरतने की अपील

विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप घबराए नहीं, यथासंभव जितनी सावधानी आवश्यक होती है, वह करें. हमें अपने जीवन को भी बचाना है और इस बीमारी से दूसरे लोगों की भी रक्षा करनी है. इसलिए हम सभी लोगों पर जिम्मेदारी है कि हम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

विधायक आशीष शर्माने कहा कि आप जितनी व्यवस्था हम जुटा सकते हैं और जितनी सावधानी हम रख सकते हैं, रखें. बहुत जल्दी जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो जाएगी. साथ ही भोपाल से हमारे पास रिपोर्ट आ रही है कि 24 से 36 घंटे में जांच की रिपोर्ट आ जाती है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारी हैं, उन्हें मरीजों का सैंपल लेने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

हम बड़ी संख्या में मरीजों का सैंपल लेने की स्थिति में पहुंच रहे हैं. जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे, उतने ज्यादा संक्रमण के लिए हमको जानकारी मिल सकेगी. आइसोलेशन वार्ड भी बने हैं और क्वारेंटाइन के लिए भी हमारे पास जगह की व्यवस्था उपलब्ध है. आने वाले समय में हम शासन के स्तर पर बीमारी की रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा, हम उठाएंगे.

देवास। चार बार लॉकडाउन करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब देश को काफी हद तक अनलॉक कर दिया है. लेकिन बढ़ते समय के साथ कोरोना वायरस के मरीजोंं में भी इजाफा हो रहा है. अब तो जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कन्नौद और खातेगांव तहसील भी कोरोना वायरस से अछूते नहीं रहे. कन्नौद में तीन और खातेगांव में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना जैसी महामारी को लेकर हर कोई चितिंत है.

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने भी चिंता जाहिर करते हुए लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. विधायक ने कहा कि निश्चित ही विशेषज्ञों ने जिस हिसाब से कहा था कि आने वाले मई-जून में इस वायरस का संक्रमण बढ़ेगा और यह नीचे स्तर तक गांव-गांव तक पहुंच जाएगा. तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थीं. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में हमें कोरोना वायरस का केस देखने को नहींं मिला है. लेकिन जैसे ही अनलॉक की स्थिति हुई, मामला खराब होने लगा. बाहर से जो मजदूर आए हैं, उनलोगों की आवाजाही शुरू हुई है, उसके कारण कुछ नए संक्रमण के मामले हमारे विधानसभा क्षेत्र में आए हैं.

विधायक आशीष शर्मा ने की सावधानी बरतने की अपील

विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप घबराए नहीं, यथासंभव जितनी सावधानी आवश्यक होती है, वह करें. हमें अपने जीवन को भी बचाना है और इस बीमारी से दूसरे लोगों की भी रक्षा करनी है. इसलिए हम सभी लोगों पर जिम्मेदारी है कि हम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें.

विधायक आशीष शर्माने कहा कि आप जितनी व्यवस्था हम जुटा सकते हैं और जितनी सावधानी हम रख सकते हैं, रखें. बहुत जल्दी जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो जाएगी. साथ ही भोपाल से हमारे पास रिपोर्ट आ रही है कि 24 से 36 घंटे में जांच की रिपोर्ट आ जाती है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारी हैं, उन्हें मरीजों का सैंपल लेने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

हम बड़ी संख्या में मरीजों का सैंपल लेने की स्थिति में पहुंच रहे हैं. जितने ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे, उतने ज्यादा संक्रमण के लिए हमको जानकारी मिल सकेगी. आइसोलेशन वार्ड भी बने हैं और क्वारेंटाइन के लिए भी हमारे पास जगह की व्यवस्था उपलब्ध है. आने वाले समय में हम शासन के स्तर पर बीमारी की रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा, हम उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.