देवास। बागली के चंद्रकेश्वर तीर्थ स्थल पर सहकारिता संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इसमें गेहूं खरीदी के दौरान निलंबित किए गए कर्मचारियों को जल्द बहाल करने, गेहूं खरीदी केंद्रों पर बारिश में भीगे गेहूं का शासन द्वारा निराकरण करने, सेल्समैन को नियमित करने और सभी केंद्रों पर तुलावटी की नियुक्ति करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
मध्यप्रदेश सरकारी संस्था कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि हमारी मांगों का निराकरण एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो संस्था के सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, हम संस्थाओं पर कार्य नहीं करेंगे. सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गरीब लोगों को मिलता है और हर परिस्थिति में हमारे कर्मचारी अपना कर्तव्य निभाते हैं, फिर भी हमारी समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता है.