देवास। नगर के बीचों-बीच स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड होने की वजह से रहवासी लंबे समय से परेशान थे, जिसको लेकर लगातार ट्रेंचिंग ग्राउंड को स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी, नगर के 15 वार्डों के अंदर से निकलने वाले कचरे को वार्ड क्रमांक 1 स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डाला जाता था. नगर परिषद भी ट्रेंचिंग ग्राउंड के स्थान परिवर्तन को लेकर लंबे समय से प्रयासरत था, लेकिन कई समास्याएं आ रहीं थीं, जिन्हें अब दूर कर लिया गया है. अब ट्रेंचिंग ग्राउंड को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए कलेक्टर डॉक्टर श्रीकांत पांडे ने सन्नोद डोंगरी में नगर पंचायत को भूमि भी अलॉट कर दी थी, लेकिन रास्ते के विवाद के चलते डोंगरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार राधा महंत और सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने इस समस्या से रहवासियों को निजात दिलाया है. सभी के प्रयासों से रास्ते का हल निकाल लिया गया, जिन किसानों की भूमि रास्ते में आ रही थी, उन्होंने अपनी भूमि को दान कर दी है, जिससे सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. जल्द ही ट्रेंचिंग ग्राउंड सन्नोद रोड स्थित डोंगरी में बना दिया जाएगा.
वार्ड क्रमांक- 1 नर्मदा कॉलोनी और कृष्ण विहार कॉलोनी के लोगों की वर्षों पुरानी जटिल समस्या का एसडीएम संतोष तिवारी ने निराकरण किया और नवीन ट्रेंचिंग ग्राउंड मार्ग से अतिक्रमण हटाकर कचरा वाहन पहुंचाने के लिए रास्ते की व्यवस्था कराई, जिसका निरीक्षण एसडीएम द्वारा किया गया. नगर के वार्ड से निकलने वाला कचरा अब शीघ्र ही नवीन ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचेगा. इस दौरान तहसीलदार राधा महंत, सीएमओ आनंदी लाल वर्मा, निकाय के उपयंत्री चेतन चौहान, अखिलेश तिवारी, विनोद चिंतामन सहित कर्मचारी उपस्थित रहे.