देवास। गुना में किसान परिवार के साथ हुई मारपीट का देवास में विरोध किया गया. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका है. सयाजी द्वार के सामने पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेता मनोज राजानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पूरे घटनाक्रम के दौरान कोई पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर मौजूद नहीं थे.
![Congressmen burn effigy of Chief Minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8051505_197_8051505_1594904654624.png)
बताया जा रहा है, पुतला दहन के दौरान पुलिस को सूचना ही नहीं दी गई थी, हालांकि पुतला जलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुतले के अवशेष पर पानी डालकर बुझाया गया और घटनाक्रम की जानकारी ली. शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा, मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा जैसा व्यवहार किया जा रहा है वह निंदनीय है. भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही गरीबों को सताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जहां भी अत्याचार होगा वहां लड़ाई लड़ेगी और लोगों को उनका हक दिलाएगी. बता दें गुना में पुलिस द्वारा किसान परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद प्रदेशभर में इस घटना का विरोध किया जा रहा है.