देवास। शहर में सीवरेज कनेक्शन को लेकर देवास कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर नगर निगम का घेराव किया और ज्ञापन सौंप कर सीवरेज कनेक्शन शुक्ल को मुक्त करने की मांग की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीवरेज निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी भी जांच होना चाहिए. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता सज्जन से वर्मा ने किया.
ज्ञापन देने से पहले कांग्रेस की रैली कांग्रेस कार्यालय से नगर निगम में अलग अलग टुकड़े में पहुंची. पहले आने वाले पैदल, बाद में आने वाले वाहनों से आए. बता दें इससे पहले कांग्रेस ने इस मामले में 45 वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया था.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में पहुंचकर बैरिकेट्स तोड़कर पुलिस व्यवस्था ध्वस्थ करना चाही. कुछ उत्साही कांग्रेसियों को पुलिस ने जमकर खदेड़ा भी. हलांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल की सुरक्षा में ज्ञापन सौंपा गया.