देवास। जिले के हाटपिपल्या के मेला ग्राउंड जमीन के नामांतरण को रोकने के लिए नगर के जाट समाज, मुस्लिम समाज, सेन समाज, सेंधव समाज सहित अन्य समाजों के लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई हैं.
बता दें कि देवास के हाटपिपल्या में नगर के मध्य मेला ग्राउंड की जमीन है जो करीब 50 से 60 वर्ष से नगर परिषद के अधीन हैं, जहां पर हर वर्ष नगर का प्रसिद्ध राम नवमी मेला लगता है साथ ही गणतन्त्र दिवस का मुख्य आयोजन के साथ अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है. जिसके चलते नगर परिषद हाटपिपल्या ही इस मेला ग्राउंड की देख रेख कर रही है, जो की नगर का एक मात्र स्थान है जहां पर हर तरह के आयोजन किये जा सकते हैं.
कांग्रेस नेता बलराम चौधरी का कहना है कि जमीन पर रामनवमी मेला लगता है साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है तथा हाटपिपल्या का एकमात्र स्थान है. भविष्य में यहां डेवलपमेंट होगा इसलिये जनभावना का ध्यान रखते हुए इसका नामांतरण रोका जाये.
इस पर एसडीएम अजीत श्रीवास्तव का कहना हैं कि कोर्ट के आदेश से नामान्तरण की प्रकिया चल रही है, जो आपत्ति आई है उसे कलेक्टर महोदय को प्रेषित कर दी जायेगी.