देवास। आने वाले समय में हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसको लेकर नेताओं की सक्रियता क्षेत्र में बढ़ गई है. उपचुनाव को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी के निवास पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर और किसान नेता बंशी तंवर ने चुनाव को लेकर चर्चा की.
मीटिंग में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देगी वो पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा. कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाना है. आपको बता दें कि हाटपीपल्या विधायक के इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व जनपद अध्यक्ष ने चुनावी चर्चा की.