देवास/शिवपुरी। आज बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. अंतिम दिन पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पूरी ताकत झोंकना चाहती हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह बुधवार को कोलारस पहुंचेंगे. कोलारस में वह कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी ओर शिवपुरी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी ऐवरन सिंह गुर्जर के पक्ष में डांसर सपना चौधरी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. सपना चौधरी पुराने बस स्टैंड पर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के बहाने ऐवरन सिंह गुर्जर के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगी.
-
विधानसभा सोनकच्छ - मध्य प्रदेश में हमारे प्रत्याशी श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के समर्थन में प्रचार किया।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे पूरा विश्वास है कि जनता भारी बहुमत के साथ हमारे प्रत्याशी को विजयी होने का आशीर्वाद देगी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/nvUkqFJkT2
">विधानसभा सोनकच्छ - मध्य प्रदेश में हमारे प्रत्याशी श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के समर्थन में प्रचार किया।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 15, 2023
मुझे पूरा विश्वास है कि जनता भारी बहुमत के साथ हमारे प्रत्याशी को विजयी होने का आशीर्वाद देगी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/nvUkqFJkT2विधानसभा सोनकच्छ - मध्य प्रदेश में हमारे प्रत्याशी श्री सज्जन सिंह वर्मा जी के समर्थन में प्रचार किया।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 15, 2023
मुझे पूरा विश्वास है कि जनता भारी बहुमत के साथ हमारे प्रत्याशी को विजयी होने का आशीर्वाद देगी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। pic.twitter.com/nvUkqFJkT2
देवास में सचिन पायलट: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट देवास जिले के सोनकच्छ पहुंचे और सज्जन वर्मा के लिए प्रचार किया. सचिन पायलट की सभा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं मंच पर सज्जन सिंह वर्मा सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान सचिन ने कहा कि 'लगभग 2 दशक से एमपी और दिल्ली में 1 दशक तक बीजेपी का शासन रहा. अब आपको तय करना है किसका साथ देना है.'' उन्होंने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा कि ''यह लोग पाखंड करके ढोंग करके वोट ले लेते हैं.''
धर्म की राजनीति करती है भाजपा: सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा कि ''भाजपा को जनता ने 20-20 साल का समय दिया, लेकिन क्या किया इन्होंने? किसानों की आमदनी दुगनी हुई क्या. विदेशों में काला धन जमा है, उसे वापस देंगे क्या. 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, लेकिन पूरा किया क्या. आज 10 साल हो गए, हम कहते है महँगाई बढ़ गयी, तो इनका जवाब आता है, हिंदुस्तान और पाकिस्तान. किसान परेशान है, खाद नहीं मिल रही, बीज नहीं मिल रहे, तो बोलते है मंदिर और मस्जिद. ले देकर वही धर्म की, जाति की बात करते हैं. कांग्रेस कहती है विकास की बात करो, हम विकास चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किये, बीजेपी के प्रचार में भी दम नहीं है.'' उन्होंने दावे के साथ कहा कि मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार आ रही है. सोनकच्छ में सज्जन सिंह वर्मा आ रहे हैं.