देवास। जिले के खातेगांव के कन्नौद में डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओम पटेल, राजकुमारी कुंडल समते कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि का विरोध किया है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने एसडीएम कार्यालय कन्नौद में ज्ञापन देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. पिछले 3 माह से लॉकडाउन के कारण जनता अपना रोजगार एवं व्यवसाय गंवा कर बैठी है. इन सब के बावजूद भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे जनता की परेशानी बढ़ गई है.
पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल के दामों में बढ़ोतरी की है. इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष ओम पटेल, राजकुमारी कुंडल समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.