देवास। बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार राजपाल यादव शुक्रवार को देवास पहुंचे. जहां राजपाल यादव के नेमावर स्थित जैन तीर्थ स्थल पर संत विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किए. नेमावर से इंदौर जाते समय खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कन्नौद में राजपाल यादव का स्वागत किया.
चतुर्मास के बाद जैन मुनि श्री विद्यासागर जी महाराज पैदल विहार करते हुए इंदौर से देवास जिले के नेमावर आए हैं. जिनके दर्शन के लिए बॉलीवुड हास्य अभिनेता राजपाल यादव दर्शन के लिए नेमावर आए थे. दर्शन के बाद राजपाल यादव नेमावर से इंदौर के लिए रवाना हुए. इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ कन्नौद साईं पैलेस पर राजपाल यादव का स्वागत किया.