देवास। रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन प्रशासन द्वारा करवाया गया, इसी को लेकर कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान शहर की स्थिति जानने के लिए निरीक्षण पर निकले. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए प्रशासन के साथ लोगों की भी जवाबदारी बनती है.
कलेक्टर ने जनता से अपील की है कि जनता जरूरी काम नहीं होने पर घरों से नहीं निकले. वहीं शाम को जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम की टीम संयुक्त रुप से शहर में जिन इलाकों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज अधिक मिले हैं, उस क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेगी. प्रशासन ने दुकानों को पूर्ण रुप से बंद करने का आदेश के साथ रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन होने को लेकर लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
प्रशासन ने गत रविवार को शराब के देशी और विदेशी दुकान को लॉकडाउन से मुक्त रखा था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी शराब की दुकान खुली होने को लेकर विरोध दर्ज हुआ था. इस बार कलेक्टर ने शहर सहित जिले की शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं.