देवास। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना वॉरियर्स लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स जैसे स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस , सफाई कर्मचारी , मीडिया कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं.
वहीं देवास कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे ने मीडिया कर्मचारियों के लिए एक पत्र लिखा हैं. कलेक्टर ने पत्र में पत्रकारों को कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में भी लगातार कवरेज करने पर धन्यवाद प्रेषित किया है. साथ ही एक मार्मिक पत्र लिखकर अपनी भावना प्रकट की है. ये पत्र निश्चित ही पत्रकारों में एक नई उर्जा का संचार करेगा और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेगा.