देवास। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज आखिरी दिन के प्रचार में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की कोशिश कर रही हैं. 9 घंटों में नेता ज्यादा से ज्यादा सीटों पर सभाएं करने का दम लगा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाटपिपलिया में रोड शो किया.
इस दौरान सीएम शिवराज ने मंंच से भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए वोट मांगे. रोड शो के दौरान शिवराज का काफिला हाटपिपलिया के विभिन्न ग्रामों के मार्गों से होते हुए हाटपिपलिया बस स्टैंड पर पहुंचकर खत्म हुआ और यहां मुख्यमंत्री शिवराज ने भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए वोट अपील की. रोड शो के समापन के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान नुक्कड़ सभा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की उपब्धियां गिनाई.
सिंधिया के बाद बीजेपी प्रत्याशी की फिसली जुबान, कमलनाथ को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाटपिपलिया की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां की जनता का आभार प्रकट करता हूं. सीएम ने कहा कि क्षेत्र की माताओं और बहनों ने उनका फूलों से स्वागत किया है. जिस पर सीएम ने कहा कि वह यहां की बहनों के रास्ते में कांटे नहीं रहने दूंगा. शिवराज ने कहा कि हाटपिपलिया की बेटियों ने तिलक लगाया है और आरती उतारी है, इसलिए मैं उनके जीवन में अंधकार नहीं रहने दूंगा. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हाटपिपलिया की माताओं और बहनों को नर्मदा नदी से पाइनलाइन के लिए जरिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा.